NEXT 7 जुलाई, 2025। जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देश पर सोमवार को पंचायत समिति सभागार में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निर्वाचक अधिकारी व तहसीलदार कुलदीप सिंह मीणा और नायब तहसीलदार (निर्वाचन) रमेश सिंह चौहान ने किया।

प्रशिक्षण शिविर में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 1 से 50 तक के बीएलओ ने भाग लिया। अधिकारियों ने बीएलओ को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। साथ ही फार्म नंबर 6, 6क, 7 और 8 को भरने की प्रक्रिया विस्तार से बताई गई।

ईआरओ कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि इस मौके पर बीएलओ ऐप और वीएचए ऐप का लाइव डेमो भी दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों की ऑनलाइन परीक्षा करवाई गई। प्रशिक्षण संचालन एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू, पवन कुमार माली और श्रवण कुमार मोटसरा ने किया। पंजीयन और व्यवस्थाएं लीलाराम मीणा व ओमप्रकाश ने संभाली।