SFI ने भी भरी हुंकार, कहा- छात्रसंघ चुनाव बहाल करो, नहीं तो होगा विरोध
NEXT 8 जुलाई, 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के श्रीडूंगरगढ़ दौरे से पहले इलाके की सियासत उबाल पर है। युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने सोशल मीडिया पर अपना मांगपत्र जारी कर सीएम से मुलाकात की घोषणा की है। माचरा ने साफ शब्दों में कहा- “ट्रोमा सेंटर की सबसे बड़ी जरूरत खुद सरकार की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। अब चुप नहीं बैठेंगे, चाहे विरोध करना पड़े।”
माचरा ने अपने मांगपत्र में ट्रोमा सेंटर निर्माण के साथ ही मूंगफली खरीद में भ्रष्टाचार की जांच, किसानों को बीमा मुआवजा दिलवाना, राजकीय कृषि महाविद्यालय खोलने और हर गांव में खेल मैदान बनाने जैसी मांगें शामिल की हैं। माचरा ने चेतावनी देते हुए कहा- “अगर सीएम से मिलने नहीं दिया गया, तो पांडाल के बाहर विरोध तय है।”
SFI भी मैदान में, कहा- छात्रसंघ चुनाव करवाओ
सीएम के दौरे से पहले छात्र संगठन SFI भी सक्रिय हो गया है। किसान सभा कार्यालय में हुई बैठक में तय किया गया कि ट्रोमा सेंटर और छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग सीएम तक पहुंचाई जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता जगदीश रैगर ने की। SFI नेताओं ने युवाओं से गुसाईंसर बड़ा में अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। साथ ही साफ किया- “अगर सीएम मिलने नहीं देंगे तो शांत नहीं बैठेंगे, विरोध करेंगे।”
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी, विवेक लावा, प्रहलाद भामूं, बीरबल पूनियां, ताहिर काजी, सुभाष जावा समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी बैठक में मार्गदर्शन दिया।
पुलिस अलर्ट मोड में, CID भी एक्टिव
सीएम के दौरे में संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। CID की टीमें मैदान में हैं और विरोध की रणनीति बना रहे नेताओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। पांडाल में सादे कपड़ों में जवान तैनात होंगे।
पुलिस ने कुछ युवाओं से संपर्क कर समझाइश भी की है ताकि कार्यक्रम में कोई खलल न पड़े।
