श्रीडूंगरगढ़ में अंत्योदय पखवाड़े के शिविर में पहुंचे सीएम, बोले- ट्रॉमा सेंटर यहीं बनेगा, जमीन भी सरकार देगी

NEXT 8 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा पहुंचे। यहां आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के शिविर में उन्होंने जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने मंच से विधायक ताराचंद सारस्वत की तारीफ करते हुए कहा कि “आपके विधायक होशियार हैं, जो काम करवा लिए वो बता भी दिए, और जो बाकी हैं उनकी डिमांड भी रख दी।”

सभा में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर सरकार द्वारा बनाया जाएगा और इसके लिए सरकार जमीन भी देगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपति ट्रॉमा सेंटर न बनाने के बहाने बना रहे हैं, लेकिन सरकार अपने स्तर पर इसे जरूर बनाएगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- गरीबों से कोई वास्ता नहीं रहा था
सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि“कांग्रेस को देश की गरीबी और गरीबों से कोई वास्ता नहीं था, लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में आज किसानों, मजदूरों और युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।” उन्होंने कहा कि “शिविरों का उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।”

69000 नियुक्तियां दी, पेपर लीक पर जीरो टॉलरेंस की नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ, जबकि पिछली सरकार में यह आम बात थी। “हमने 69000 युवाओं को नौकरी दी है और युवाओं को भरोसा दिलाते हैं कि सरकार आपके साथ है।

बिजली-पानी की किल्लत नहीं होने देंगे, सिंधु का पानी बीकानेर को मिलेगा
अपने संबोधन में सीएम ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में बीकानेर संभाग में बिजली और पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु नदी का पानी बीकानेर को मिलेगा।

शिविर का निरीक्षण और पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शिविर स्थल पर सीएम ने सभी विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण किया और आमजन से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आए हर व्यक्ति के कार्य को प्राथमिकता से निपटाएं।

गुसाईंसर बड़ा में कॉलेज की मांग पर मिला सकारात्मक संकेत
विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में गांव गुसाईंसर बड़ा में महाविद्यालय की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

सीएम का भव्य स्वागत, 51 किलो की माला और हैंडिक्राफ्ट नाव भेंट
मुख्यमंत्री के आगमन पर विधायक सारस्वत ने उन्हें साफा पहनाकर स्वागत किया, वहीं पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाई। गांव के सरपंच सत्यनारायण सारस्वत और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को लकड़ी से बनी एक हैंडिक्राफ्ट नाव भेंट की।

हैलीपेड पर भी हुआ जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरते ही मंत्री सुमित गोदारा, विधायक सारस्वत, रामगोपाल सुथार, विधायक अंशुमान भाटी, सिद्धी कुमारी, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ और अन्य भाजपा नेताओं ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
मंच पर बड़े नेता रहे मौजूद
मंच पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक ताराचन्द सारस्वत, राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, विधायक अंशुमानसिंह भाटी, सिद्धी कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़ और श्रीडूंगरगढ़ मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी सहित कई नेता मौजूद रहे।

प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर, विरोध की आशंका में कुछ लोग नजरबंद
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर विरोध जताने की तैयारी में लगे कई लोगों को पुलिस ने एहतियातन नजरबंद कर लिया। कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सिंह सागर सहित सभी जिलास्तरीय और स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सीएम की बड़ी घोषणा: ट्रॉमा सेंटर का ट्रॉमा खत्म, अब सरकार ही बनाएगी ट्रॉमा सेंटर, पढ़े पूरी खबर
https://newsexcellenttoday.com/cms-big-announcement-trauma-centers-trauma-is-over-now-the-government-will-build-a-trauma-center/