NEXT 8 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर के मोमासर बास स्थित श्मशान भूमि के पास एक गंभीर खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां एक अज्ञात वाहन द्वारा विद्युत पोल को टक्कर मार दी गई, जिससे पोल टूटकर आधा सड़क पर झुक गया है। हैरानी की बात यह है कि यह पोल अब भी विद्युत प्रवाह युक्त है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय सेवादार आनंद जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेरडिया ने बताया कि दुर्घटना के बाद से तार काफी नीचे झूल रहे हैं और टूटे हुए पोल का संतुलन इन्हीं तारों पर टिका हुआ है। यह स्थिति न केवल राहगीरों के लिए खतरनाक है बल्कि आसपास के निवासियों और वाहनों के लिए भी जोखिम भरी है।

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि समय रहते पोल को ठीक किया जा सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।