नवीन और लघु उद्यमों को मिलेंगे लाखों के अनुदान, 2029 तक चलेगी योजना
NEXT 8 जुलाई, 2025। बीकानेर की प्रसिद्ध नमकीन अब देश-विदेश में और भी तेज़ी से अपना परचम लहराएगी। राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) नीति-2024’ के अंतर्गत बीकानेर जिले के लिए ‘बीकानेरी नमकीन’ को चयनित उत्पाद बनाया गया है। यह नीति 8 दिसंबर 2024 को अधिसूचित की गई थी और 31 मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी।
नवीन और लघु उद्यमों को आर्थिक सहायता
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने जानकारी दी कि ODOP के तहत बीकानेरी नमकीन से संबंधित:
- नवीन उद्यमों को परियोजना लागत पर 25% (अधिकतम ₹15 लाख) तक
- लघु उद्यमों को 15% (अधिकतम ₹20 लाख) तक मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा।
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिखेगा नमकीन का स्वाद
उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने पर स्टॉल रेंट और यात्रा व्यय के रूप में अधिकतम ₹2 लाख तक की सहायता दी जाएगी।
तकनीकी उन्नयन और ई-कॉमर्स को मिलेगा बढ़ावा
- कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना, मानकीकरण और बौद्धिक संपदा अधिकारों पर खर्च के लिए 75% (अधिकतम ₹3 लाख) तक सहायता।
- MSME उद्यमों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपयोग हेतु दो वर्षों तक 75% (अधिकतम ₹1 लाख प्रतिवर्ष) तक की पुनर्भरण सहायता।
- उन्नत तकनीक या सॉफ्टवेयर खरीदने पर 50% (अधिकतम ₹5 लाख) की सहायता।
- ई-कॉमर्स वेबसाइट या कैटलॉगिंग सेवा हेतु कुल व्यय पर 60% (अधिकतम ₹75 हजार) तक की एकमुश्त सहायता भी दी जाएगी।
पंजीकरण की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन
ODOP इकाइयों का पंजीकरण अब SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। इच्छुक उद्यमी https://swcs.rajasthan.gov.in/ODOP/OneDistOneProduct/Dashboard लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
विशेषज्ञों की राय:
बीकानेरी नमकीन उद्योग को इस योजना से स्थानीय स्तर पर रोज़गार और निर्यात के नए अवसर मिलेंगे। इससे न केवल उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान को भी नया आयाम मिलेगा।