विप्र कल्याण बोर्ड के गठन से लेकर न्यायालय, सामाजिक आरक्षण और कस्बे की मूलभूत समस्याएं रहीं प्रमुख मुद्दे
NEXT 8 जुलाई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा जनहित के कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंपे गए। शहर में सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और युवाओं ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। ज्ञापनों में विप्र समाज के उत्थान, न्याय व्यवस्था के विस्तार, सामाजिक आरक्षण और कस्बे की समस्याओं को लेकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।
विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की मांग, बोले- 8 फीसदी ब्राह्मणों को मिलेगा लाभ
पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने सीएम को ज्ञापन देकर विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य वैदिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान है। इसके गठन से राजस्थान के करीब 8 फीसदी ब्राह्मणों को रोजगार और आर्थिक सहयोग मिल सकेगा। शर्मा ने कहा कि बोर्ड के जरिए समाज के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
बार एसोसिएशन ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी का कोर्ट खोलने की उठाई मांग
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में वकीलों ने ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी का नया न्यायालय खोलने की मांग की। प्रजापत ने बताया कि वर्तमान में यहां दो न्यायालय (अपर जिला एवं सेशन) कार्यरत हैं, लेकिन 3384 केस (सिविल 789 व क्रिमिनल 2914) पेंडिंग हैं। इससे न्याय मिलने में देरी हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, ललित मारू, पुखराज तेजी, मदनगोपाल स्वामी, किशन स्वामी और रणवीरसिंह शामिल रहे।
जसनाथ समाज ने उठाई सिद्ध जाति को OBC में शामिल करने की मांग
अखिल भारतीय जसनाथी महासभा ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सिद्ध जाति को केंद्र की पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल करने की मांग की। पूर्व राष्ट्रीय मंत्री हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि 2016 और 2018 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसकी अनुशंसा की थी। राज्य सरकार को समाज की सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति का सर्वे करवाकर केंद्र को प्रस्ताव भेजना चाहिए, जिससे समाज मुख्यधारा से जुड़ सके।
युवाओं ने उठाई कस्बे की समस्याएं, बोले- स्टेडियम से लेकर सड़कों तक चाहिए सुधार
श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने ज्ञापन सौंपकर कस्बे की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। युवाओं ने बताया कि कस्बे में
- जल निकासी की व्यवस्था नहीं है,
- सुविधाजनक बस स्टैंड की आवश्यकता है,
- श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम जर्जर हो चुका है,
- कालू रोड पर गंदे पानी का जोहड़ बदबू फैला रहा है,
- वार्ड 1 से 40 तक भूमिहीनों को पट्टे दिए जाएं,
- पूरे कस्बे में ईंट की जगह डामर सड़कों का निर्माण हो,
- पीने के पानी की व्यवस्था सुधारी जाए,
- और सरकारी भूमि पर धर्मशाला का निर्माण हो।