NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मोमासर बास स्थित श्मशान भूमि के पास अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे लगे बिजली के पॉल को टक्कर मार दी। पॉल टूटकर आधा सड़क पर लटक गया और हादसे का खतरा बढ़ गया।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी और दिलीप सेरडिया ने मौके से फोटो और जानकारी भेजी, जिसे NEXT ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपते ही विद्युत विभाग एक्शन में आया।
एईएन चंद्रेश यादव और सिटी जेईएन सुमन मीणा की टीम मौके पर पहुंची और टूटा पॉल हटाकर नया पॉल लगा दिया। विभाग की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली।
वार्डवासियों ने NEXT और विभागीय अधिकारियों का जताया आभार। लोगों ने कहा कि “मीडिया की सजगता और विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।”
