NEXT 21दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा एक सूचना के द्वारा अपनी सैंकड़ों बीघा भूमि को भूमाफियों से छुड़वाने के लिए खसरा सहित नोटिस जारी किया है। पालिका ईओ ने बताया कि पालिका अपनी भूमि को भूमाफियों से छुड़वाने के लिए कार्यवाही करेगी।
पालिका द्वारा जो खसरा नम्बर नोटिस में जारी किए गए हैं उनमें वर्तमान में सामाजिक भवनों, श्मशान, बस्तियों और कुछ निजी व्यक्तियों सहित राजनीतिक रसूख वाले व्यक्तियों का कब्जा है। पालिका द्वारा जारी खसरा नम्बरों में से कुछ ने अपने पट्टे बनवा लिए हैं और निर्माण भी करवा चुके हैं।
वर्तमान में खसरा 901 कब्रिस्तान, 711 कब्रिस्तान, 1187 राजनीतिक व्यक्ति, 1209/927 निजी व्यक्ति, 283 निजी व्यक्ति, 596 निजी व्यक्ति, 599 धर्मस्थल, 926कब्रिस्तान, 942 कब्रिस्तान, 1047 बस्ती, 1051 बस्ती, 1067 और 1076 बस्ती स्थित है।