NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड क्षेत्र में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कल 10 जुलाई (गुरुवार) को प्रातः 10 बजे से पंचायत समिति परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
राजकुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसे अब अटल सेवा शिविर के रूप में ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है।
सभी विभागों को निर्देश
शिविर को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पूर्व में प्राप्त परिवेदनाओं तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर प्रगति रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर शिविर स्थल पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जनता को राहत, एक ही स्थान पर समाधान
इस शिविर में राजस्व, पंचायत, बिजली, जलदाय, सामाजिक न्याय, श्रम, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका सहित अन्य विभागों की टीमें मौजूद रहेंगी। आमजन को विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
शिविर के दौरान किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। उपखण्ड प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनसुनवाई और शिविर के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।