पंचायत समिति सभागार में हुई ट्रेनिंग, अनुपस्थित बीएलओ को भेजे नोटिस
NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देश पर बुधवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा दिन पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया।

🔸 एसडीएम उमा मित्तल ने की अध्यक्षता, नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने ट्रेनिंग की निगरानी की।
🔸 श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 101 से 150 नंबर बूथों के बीएलओ प्रशिक्षण में शामिल हुए।
🔸 बीएलओ को फॉर्म 6, 6क, 7 और 8 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
🔸 बीएलओ ऐप और बीएचए ऐप के प्रयोग की भी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई।
🔸 ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन मूल्यांकन भी कराया गया।

ये रहे ट्रेनर
- मनीष कुमार सैनी
- नौरतमल शर्मा
- सहीराम भामू
- पवन कुमार माली
- श्रवण कुमार मोटसरा
प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं
- बीएलओ रजिस्ट्रेशन और अन्य व्यवस्थाएं लीला राम मीणा और ओमप्रकाश ने संभालीं।
- जो बीएलओ पहले दो दिन गैरहाजिर रहे, उन्हें नोटिस देकर अगली ट्रेनिंग में अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा गया है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाना है।