NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सांवतसर में बिजली की लचर व्यवस्था और कृषि मंडी में किसानों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने FRT टीम पर लापरवाही के आरोप लगाए और गांव की वर्षों पुरानी समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग की।

बिजली तार ढीले, कनेक्शन अटके, फीडर अधूरा
किसानों ने बताया कि गांव में कई जगह बिजली के तार ढीले लटक रहे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। वहीं नया फीडर अधूरा पड़ा है, जिससे किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही। फीडर क्रॉसिंग पर डबल केबल डालने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा 2018 से लंबित सिंगल फेज ढाणियों के कनेक्शन भी अब तक जारी नहीं हुए हैं।
मंडी में नहीं सुविधाएं, किसान बेहाल
संघ ने कृषि मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का मुद्दा भी उठाया। ज्ञापन में ग्रेडिंग मशीन की व्यवस्था, किसान भवन खोलने और सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की गई। किसानों का कहना है कि मंडी में न तो छाया की उचित व्यवस्था है, न ही पानी और सफाई, जिससे फसल बेचने आए किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
संगठन के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर संगठन मंत्री हीराराम, जिला अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, सूडसर तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां, बलवंत सैन, धन्नेसिंह, श्रवण सिंह पुण्दलसर, मनोज बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई, श्योपत बिश्नोई, अमित बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, राकेश बिश्नोई, अरुण दर्जी, सुनील पेड़ीवाल, रणजीत सिंह, मनोहर सिंह, सुभाष, विजयपाल, अंतुराम, लिछूराम, प्रभु, मनमोहन सहित कई किसान मौजूद रहे।