NEXT 10 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गुरुवार को हुई तेज बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर की व्यवस्था की पोल भी खोल दी। बारिश के बाद मुख्य बाजार, एसबीआई बैंक के पास, गांधी पार्क और मोमासर बास की गलियां पानी-पानी हो गईं।


इन इलाकों में जलभराव और कीचड़ से लोगों का चलना मुश्किल हो गया। दुकानें खुली तो सही, लेकिन ग्राहक कम ही पहुंचे और गांधी पार्क के पास की तो कुछ दुकानें इसके चलते बन्द भी हो गई। कीचड़ से सड़कों पर फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।

आरटीआई एक्टिविस्ट ललितसिंह ओड का कहना है कि हर बार बारिश में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया। पालिका की लापरवाही पर अब लोग सवाल उठाने लगे हैं।