#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में ग्राम विकास अधिकारियों ने जताया आक्रोश, नोखा बीडीओ पर कार्रवाई की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 10 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नोखा पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू के साथ विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा द्वारा की गई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है। इस घटना के विरोध में जिलेभर में ग्राम विकास अधिकारी लामबंद हो रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ श्रीडूंगरगढ़ उपशाखा द्वारा मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री और आयुक्त के नाम से पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के विकास अधिकारी (बीडीओ) को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दोषी विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह मीणा, रमेश मोटसरा, दुष्यंत सिंह, हरिप्रसाद मीणा, महेंद्र सांगवा, सुरेश पूनिया, अशोक डांगी, नंदलाल सिंह, मनीष कुमार, ओमप्रकाश मीणा, मोहन नाथ सिद्ध एवं रघुवीर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

क्या है पूरा मामला?

8 जुलाई 2025 को नोखा पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा ने कथित रूप से ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू के साथ अपने चेंबर में दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौच कर ब्लैकमेल किया और गंभीर मारपीट की। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उनके गुप्तांगों पर लात मारी गई, जिससे वे बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।

जिलेभर में रोष, धरना शुरू

नोखा पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आगामी तीन दिनों में दोषी अधिकारी को निलंबित नहीं किया गया तो 14 जुलाई से बीकानेर जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।

संघ का कहना

संघ का कहना है कि एक आपराधिक प्रवृत्ति का अधिकारी खुलेआम मारपीट कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों में स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कार्य कर पाना मुश्किल हो गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बिग्गा में होगा भव्य धार्मिक आयोजन🟢 कौशल विकास युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम : रामगोपाल सुथार🟢 मोमासर की बेटी कृष्णा प्रजापत को राष्ट्रपति पुरस्कार, गांव में हुआ भव्य सम्मान समारोह🟢 कालका माता के दर्शनार्थ कालू जाएगा पैदल यात्री कालका संघ, 23 सितम्बर को निकलेगी 11वीं फेरी🟢 शहीद निहालचंद धारणिया की 29वीं पुण्यतिथि 14 को, पूर्व संध्या पर होगा जागरण🟢 श्रीडूंगरगढ़ की महिला ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र🟢 अब गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी हिंदी मीडियम, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 27 जिलों के 98 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई🟢 ईद मिलादुन्नबी पर 266 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं और महिलाओं ने दिखाई सराहनीय भागीदारी