NEXT 10 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नोखा पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू के साथ विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा द्वारा की गई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है। इस घटना के विरोध में जिलेभर में ग्राम विकास अधिकारी लामबंद हो रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ श्रीडूंगरगढ़ उपशाखा द्वारा मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री और आयुक्त के नाम से पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के विकास अधिकारी (बीडीओ) को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दोषी विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह मीणा, रमेश मोटसरा, दुष्यंत सिंह, हरिप्रसाद मीणा, महेंद्र सांगवा, सुरेश पूनिया, अशोक डांगी, नंदलाल सिंह, मनीष कुमार, ओमप्रकाश मीणा, मोहन नाथ सिद्ध एवं रघुवीर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या है पूरा मामला?
8 जुलाई 2025 को नोखा पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा ने कथित रूप से ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू के साथ अपने चेंबर में दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौच कर ब्लैकमेल किया और गंभीर मारपीट की। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उनके गुप्तांगों पर लात मारी गई, जिससे वे बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
जिलेभर में रोष, धरना शुरू
नोखा पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आगामी तीन दिनों में दोषी अधिकारी को निलंबित नहीं किया गया तो 14 जुलाई से बीकानेर जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।
संघ का कहना
संघ का कहना है कि एक आपराधिक प्रवृत्ति का अधिकारी खुलेआम मारपीट कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों में स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कार्य कर पाना मुश्किल हो गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।