शिव धोरा, ऋषिकुल विद्यालय और 12 को आदर्श विद्या मंदिर में होगा आयोजन
NEXT 10 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों में गुरु पूजन, आरती और आशीर्वचन कार्यक्रम हुए। शिव धोरा, ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय सहित कई जगहों पर विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं ने गुरुओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।

शिव धोरा में हुआ विशेष आयोजन
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शिव धोरा में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गुरुमहाराज भरतशरण को भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। सभी ने माला पहनाकर आरती की और आशीर्वाद लिया।

ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में मंत्रोच्चार के साथ पूजन
मां सरस्वती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में भी गुरूपूजन का आयोजन हुआ। पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों ने आचार्य रवि शास्त्री व उपाचार्य गोविंद शास्त्री का वेद मंत्रों के साथ पूजन किया।
पं. रामावतार शास्त्री ने बताया कि गुरुपूर्णिमा का महत्त्व विद्यार्थियों को समझाया गया। इस मौके पर पं. किशन शास्त्री, रामावतार सारस्वत, पं. कृष्ण शर्मा, पं. राकेश, पं. पंकज शास्त्री, पं. लक्ष्मण सारस्वत, विष्णु सारस्वत, पीयूष दाधीच, पं. वासुदेव सहित कई पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी मौजूद रहे।
12 जुलाई को आदर्श विद्या मंदिर में भव्य आयोजन
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की श्रीडूंगरगढ़ इकाई द्वारा 12 जुलाई को आदर्श विद्या मंदिर में शाम 4 बजे गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
इकाई अध्यक्ष भगवती पारीक ‘मनु’ ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत अध्यक्ष अखिलानंद पाठक एवं श्रीडूंगरगढ़ के शिक्षाविद रूपचंद सोनी मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम का संचालन अम्बिका डागा करेंगी। कार्यक्रम के बाद नवगठित कार्यकारिणी की परिचय बैठक भी होगी।