NEXT 11 जुलाई, 2025 जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडा और सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष राजन मुंड ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने डोटासरा को सूत की माला और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक में शहर से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई। नेताओं ने शहर में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई और इसे जल्द शुरू करवाने की मांग की। मंडा ने कहा, “ट्रॉमा सेंटर की जरूरत को लेकर जनता में रोष है, सरकार को अब इस पर जवाब देना होगा।”
पानी की समस्या भी बनी बड़ी चिंता
नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से शहरवासियों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप हैं।
डोटासरा ने दिलाया भरोसा
राजेश मंडा और राजन मुंड ने डोटासरा से आग्रह किया कि इन मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाए। इस पर डोटासरा ने भरोसा दिलाया कि सरकार का ध्यान इस ओर खींचा जाएगा और विधानसभा में दोनों मुद्दों को जोरदार तरीके से रखा जाएगा।