गुरु पूर्णिमा पर शारीरिक शिक्षकों ने नवपदस्थापित सीबीईओ सरोज पूनिया वीर का किया सम्मान
NEXT 11 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नवपदस्थापित सीबीईओ सरोज पूनिया वीर ने कहा कि प्रवेशोत्सव के दौरान शारीरिक शिक्षकों सहित सभी शिक्षक अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की विशेषताओं से अवगत कराएं और अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित स्टाफ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे विद्यार्थी सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ की श्रीडूंगरगढ़ शाखा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूनिया ने यह बात कही। समारोह में संघ के जिला उपाध्यक्ष राजूनाथ व शाखा अध्यक्ष विनोद चौधरी के नेतृत्व में पूनियां का साफा, शॉल, पुष्पगुच्छ व फुलमालाओं से सम्मान किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रामप्रकाश सांगवा ने शारीरिक शिक्षकों से अपने कार्य समय पर पूर्ण करने का आग्रह किया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष महबूब अली, सदस्य रामकिशन मान, ओमप्रकाश पूनियां (सुरजनसर), मेहन्द्र सिंह (झंझेऊ), रामकिशन स्वामी, बीरबल शर्मा और ब्लॉक महिला अध्यक्ष मंजू कुमारी (उदरासर) सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।