साध्वी संगीतश्री और साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में दी संयम, सेवा और संस्कार की प्रेरणा
NEXT 13 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ की ओर से रविवार को मालू भवन में मंत्र दीक्षा कार्यशाला और शपथ ग्रहण समारोह उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। साध्वी संगीतश्री व डॉ. साध्वी परमप्रभा के पावन सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों ने संयम, सेवा और आत्मशुद्धि का संकल्प लिया।

ज्ञानशाला के बच्चों को दी गई मंत्र दीक्षा
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र व मंगलाचरण से हुई। ज्ञानशाला के बच्चों ने दीक्षा लेकर जीवन में नैतिकता और जैन संस्कार अपनाने की प्रेरणा ली। मंच पर प्रदीप पुगलिया, प्रमोद बोथरा व चमन श्रीमाल द्वारा पारंपरिक जैन विधि से नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

मंच पर जुटे कई गणमान्य
समारोह की अध्यक्षता जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय, लाडनूं के कुलपति बच्छराज दुगड़ ने की। विधायक ताराचंद सारस्वत मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू देवी पारख, ट्रॉमा सेंटर प्रमुख डॉ. एल. के. कपिल, रेलवे DSM नंदिनी बिहानी, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, साहित्यकार श्याम महर्षि सहित अनेक समाजसेवी मंच पर मौजूद रहे।
युवाओं को दी संयम-साधना की सीख
मुख्य वक्ताओं ने युवाओं को तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादाओं से परिचित करवाया और नशामुक्त जीवन, सेवा कार्यों व संयमित दिनचर्या की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल, अणुव्रत समिति सहित कई संघीय संस्थाओं की सहभागिता रही।
तेरापंथ युवकों में आध्यात्मिक जागरण लाना हमारा उद्देश्य
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि संगठन का लक्ष्य युवाओं में सेवा और अध्यात्म का समन्वय स्थापित करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, समाजजन और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित बरडिया ने किया, जबकि आयोजन प्रभारी रजत सिंघी रहे। आभार ज्ञापन मंत्री पीयूष बोथरा ने किया।