NEXT 22 दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन में आयोज्य है। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ युवक परिषद, तेरापन्थ महिला मंडल और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त रूप से सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री के सान्निध्य में रविवार दोपहर 2बजे अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि कार्यक्रम एसीजेएम हर्षकुमार की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम उमा मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रूप में वृताधिकारी निकेत पारीक और स्वागताध्यक्ष के रूप में जतनलाल पुगलिया शिरकत करेंगे। इसके साथ ही कस्बे के विशिष्टजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
Next Team Writer
हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।