NEXT 14 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई प्रथम एवं द्वितीय तथा रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्त्वावधान में महाविद्यालय परिसर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गुलमोहर, शीशम, बेलपत्र, हरसिंगार, अशोक, गुड़हल, करंज आदि विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए तथा इनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि धरती माता को पुनः हरा-भरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया कि वे न केवल महाविद्यालय परिसर में, बल्कि अपने घर, आसपास के उद्यानों तथा मंदिर परिसरों में भी पौधारोपण करें।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी, डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी, डॉ. आभा ओझा, रविंद्र शर्मा, डॉ. रविशंकर व्यास, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी एवं इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु कांडपाल, रयान इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका रेखा उपाध्याय, कर्मचारी तनुजा कंवर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रशंसनीय रही।