NEXT 14 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में एक दिव्यांग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांवतसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र बुधराम बिश्नोई, जो पहले से ही दिव्यांग हैं, अपनी विशेष स्कूटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 11 (NH-11) पर सफर कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से स्कूटी पलट गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल ओमप्रकाश को तत्काल उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया।