NEXT 14 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर के हनुमान धोरा और कालूबास इलाके में सोमवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने खुद पौधारोपण किया और आमजन से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।

विधायक सारस्वत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को घर-घर तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए।

कालूबास में झूले और ट्यूबवेल की घोषणा
इसके बाद कालूबास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि आमजन की भागीदारी से ही ऐसे अभियानों को मजबूती मिलती है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही इस क्षेत्र में नगरपालिका की ओर से ट्यूबवेल लगाया जाएगा, जिससे पौधों को पानी की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।

सेवा समिति ने किया सम्मान, लड्डुओं का प्रसाद भी बांटा गया
कार्यक्रम के दौरान आपणों गांव सेवा समिति की ओर से विधायक सारस्वत का स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में लड्डुओं का प्रसाद भी वितरित किया गया। पार्षद रजत आसोपा ने स्वागत भाषण दिया