NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रावण मास की बारिश ने जनजीवन को थामकर रख दिया है। बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते कस्बे की गलियां तालाब बन गई हैं। सड़कों पर बहते पानी ने नहर जैसा रूप ले लिया है। हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
जलभराव के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं। कीचड़ और घुटनों तक भरे पानी के बीच बच्चों को स्कूल पहुंचना किसी जंग से कम नहीं। वहीं निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
पालिका कर्मी जुटे हैं, लेकिन हालात काबू में नहीं
नगरपालिका के कर्मचारी जल निकासी के प्रयासों में लगे हुए हैं, पर भारी बारिश के आगे उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। पंप लगाए जा रहे हैं, नालियों की सफाई की जा रही है, लेकिन पानी निकासी की रफ्तार बेहद धीमी है।

