NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ और क्यू मैक्स हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में कल बुधवार को निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग परामर्श शिविर लगाया जाएगा।
शिविर मोमासर बास, वार्ड नं. 6 के तेलियान भवन में आयोजित होगा। समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
सेवादार आमीर खान ने बताया कि शिविर में बीकानेर के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. नदीम खान कयामखानी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डॉ. खुर्शीदा खान कयामखानी (शिशु रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे।
जिन मरीजों को परामर्श की आवश्यकता है, वे पूर्व पंजीकरण के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 84420 87201, 73402 07969, 94133 61837