NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को बीकानेर न्यायालय परिसर में तैनात पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (PP) जगदीश कुमार को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पीपी ने एक मामले में मदद के बदले 1000 रुपये की मांग की थी, जिसमें से वह पहले ही 500 रुपये ले चुका था। मंगलवार को शेष 500 रुपये लेते वक्त उसे गिरफ्तार किया गया।

पकड़े जाने पर पीपी ने रिश्वत के नोटों को मुंह में चबाने की कोशिश की, लेकिन एसीबी टीम ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए उसे रोका और नोट बरामद कर लिए।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एडीएसपी आशीष कुमार ने किया। सीआई इन्द्र कुमार भी मौके पर मौजूद रहे, जो पूर्व में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के रूप में अपनी कुशल और निष्पक्ष सेवाओं के लिए जाने जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, पीपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।