NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बाबा रामदेव की पैदल यात्राओं में शामिल न्यू सुखी संघ की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में हंसराज माली को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
हंसराज माली ने बताया कि संघ की रवानगी 21 अगस्त की सुबह धोलिया रोड स्थित रामदेव मंदिर से होगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर सदस्यों से चर्चा की गई और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में पवन नाई, मोहनलाल दुसाद, भंवरलाल नाई, संजय माली, देवगिरी गुसाईं, परमानंद राजपुरोहित, मदन दर्जी, तिलोकचंद सुथार, नौरतन सुथार, गौरीशंकर माली, नारायण सोनी, सांवरमल सोनी और सीताराम दर्जी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में यात्रा मार्ग, ठहराव स्थल, भोजन व सेवा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। हंसराज माली ने कहा कि बाबा रामदेव की कृपा से यह यात्रा भी पूर्व वर्षों की तरह श्रद्धा और उत्साह से सम्पन्न होगी।