जयपुर से हुआ सीधा प्रसारण, चयनित अभ्यर्थियों ने कहा – अब मेहनत रंग लाई
NEXT 17 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रवींद्र रंगमंच गुरुवार को जश्न और खुशियों का गवाह बना, जब जिले के 298 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मौका था सहकार एवं रोजगार उत्सव का, जिसका राज्य स्तरीय आयोजन जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में हुआ।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीकानेर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थी, उनके परिजन और अधिकारी मौजूद रहे।

24 नए गोदाम, 64 मिलेट्स यूनिट और 12 करोड़ का ऋण भी बांटा
जयपुर से हुए समारोह में सहकारिता और रोजगार के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की गईं।
- 24 अन्न भंडारण गोदामों का लोकार्पण
- 64 मिलेट्स यूनिट्स का शुभारंभ
- 1400 किसानों को गोपाल क्रेडिट कार्ड के जरिए ₹12 करोड़ का ऋण
- 2346 माइक्रो एटीएम दुग्ध समितियों को
- 100 पुलिस वाहन फ्लैग ऑफ किए गए
- और सबसे अहम — 8000 युवाओं को एक साथ सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

बीकानेर की बेटियों ने भी बटोरी सुर्खियां
इस मौके पर नियुक्ति पत्र पाने वाली सूचना सहायक योगिता व्यास ने कहा, “सरकारी नौकरी पाना मेरा सपना था। परीक्षा, परिणाम और नियुक्ति सब कुछ समयबद्ध हुआ, इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार।”
वहीं प्रगति सोलंकी, जो अधिशाषी अधिकारी के रूप में चयनित हुई हैं, ने बताया कि परीक्षा मार्च में हुई और जुलाई में नियुक्ति पत्र मिलना अपने आप में मिसाल है।
12 साल संविदा पर काम करने वाले बलवंत को मिली स्थायीत्व की खुशी
फार्मासिस्ट पद पर चयनित बलवंत सिंह राजपुरोहित की आंखें नम थीं, पर चेहरे पर मुस्कान थी। बोले, “12 साल संविदा में काम किया, लेकिन आज पहली बार अपने नाम का नियुक्ति पत्र हाथ में है। यह मुख्यमंत्री की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही नतीजा है।”
कलेक्टर से लेकर कमिश्नर तक रहे मौजूद
बीकानेर समारोह में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, रामावतार कुमावत, रमेश देव, यशपाल आहूजा, कुणाल राहड़, हरगोबिंद मित्तल, एल.डी. पंवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। संचालन जिला परिषद के IEC कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।