NEXT 22दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पक्षकारों के बीच आपसी सहमति एवं समझौते से पीठासीन अधिकारियों द्वारा कुल 217 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपाल ज्याणी की अदालत में राजीनामा योग्य फौजदारी, सिविल, पारिवारिक, दुर्घटना दावों सहित कुल 17 लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें से दुर्घटना दावों में करीब 50 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि के अवार्ड पारित किए गए।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष एवं एसीजेएम हर्ष कुमार की अदालत में कुल 200 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें से न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी, सिविल, वसूली, पारिवारिक, भरण-पोषण एवं चैक अनादरण सहित विभिन्न प्रकार के कुल 56 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें कुल 15लाख 25हजार 268 रुपए की राशि के भुगतान के आदेश पारित किए गए।

लोक अभियोजक एडवोकेट गोपीराम जानू ने बताया कि इसी प्रकार बकाया ऋण, बिजली , पानी सहित अन्य विवादों से सम्बंधित प्रिलिटिगेशन के कुल 156 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारों के मध्य आपसी समझौते से 2करोड़ 94लाख 38हजार 119 रुपए वसूली के आदेश पारित किए गए।

न्यायालय परिसर में बैंक, राजस्व, बिजली, जलदाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियो, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं सहित बड़ी संख्या में पक्षकार उपस्थित रहे। इस दौरान लोक अदालत में बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, अपर लोक अभियोजक गोपीराम जानू, अभियोजन अधिकारी सपन कुमार सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी, बाबूलाल दर्जी, मांगीलाल नैण, राजूराम जाखड़, सोहननाथ सिद्ध, रणवीर सिंह, पीटीशन राइटर मालचंद स्वामी, भगवानाराम आदि ने अपनी सेवाएं दी।