NEXT 17 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार के “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भैरू धोरा सेवा समिति, आडसर बास के तत्वावधान में लखासर भैरूजी महाराज मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समिति के सदस्यों और वार्डवासियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाने के साथ ही नई पीढ़ी को हरित क्रांति के प्रति सजग करने का संदेश दिया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चांदरतन सेठिया, पार्षद भरत सुथार, श्याम सुंदर सुथार, भागीरथ सुथार, महावीर जाट, लेखराम जाखड़, शिवकुमार सोनी, दुर्गेश धूपड़, वासुदेव शर्मा, रामस्वरूप नाई, माया शर्मा और मंदिर पुजारी गिरधारीलाल नाई सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने एक-एक पौधे को गोद लेकर उनकी देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी ली। साथ ही, समिति द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अधिकाधिक पौधारोपण का संकल्प भी लिया गया।
समिति अध्यक्ष भंवरलाल गहलोत ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।