10वीं से B.Tech तक के युवा कर सकते हैं आवेदन, सोलर-फाइनेंस-इंश्योरेंस कंपनियाँ करेंगी भर्ती
NEXT 18 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला प्रशासन और उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की ओर से 24 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर गुरुवार को राजकीय आईटीआई (पुरुष), बीकानेर में सुबह से शुरू होगा।
शिविर में देश और प्रदेश की प्रमुख निजी कंपनियाँ हिस्सा लेंगी और 1000 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती करेंगी। कंपनियों में सोलर, एनर्जी, फाइनेंस, फूड प्रोडक्ट्स, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, इंश्योरेंस और सिक्योरिटी गार्ड जैसी फील्ड शामिल हैं।
कौन आ सकता है शिविर में?
- उम्र: 18 से 40 वर्ष
- योग्यता: 10वीं, 12वीं, स्नातक, परास्नातक, BCA, MBA, ITI, डिप्लोमा और B.Tech (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल सहित अन्य ब्रांच)
मौके पर ही होगा चयन
उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों का चयन शिविर स्थल पर ही किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार और कौशल विकास योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
शिविर में स्थानीय नियोजक भी भाग लेंगे और युवाओं को क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे।
नियोजक या इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय बीकानेर के नंबर 0151-2226721 पर कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।