फर्जी कागज बनाकर बेचते थे मोटरसाइकिलें, थानाधिकारी लक्षमणसिंह की अगुवाई में कार्रवाई
NEXT 18 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नापासर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 12 से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद की हैं। ये बाइकें बीकानेर और आसपास के इलाकों से चोरी की गई थीं।

थानाधिकारी लक्षमणसिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र भागीरथ मेघवाल निवासी नापासर और कार्तिक पुत्र भींवराज मेघवाल निवासी किसमीदेसर, थाना गंगाशहर के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों बाइकें चोरी करने के बाद उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करते और फिर बेच देते थे।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर बाइक चोरी की कई वारदातों की गुत्थी सुलझा ली है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और और भी बाइकें बरामद होने की संभावना है।
इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, संदीप कुमार और गोगराज शामिल रहे। विशेष रूप से विनोद और सुरेन्द्र कुमार की भूमिका बेहद अहम रही, जिनकी सतर्कता से यह गिरोह पकड़ा गया।