NEXT 19 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हेमासर गांव में आज नवीन ट्यूबवेल का शुभारंभ किया गया। इस नई सुविधा के माध्यम से गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे ग्रामीणों को लंबे समय से चली आ रही जल समस्या से राहत मिलेगी।

गांववासियों ने बताया कि इस ट्यूबवेल की स्थापना से क्षेत्र में जल संकट की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी, विशेषकर गर्मियों में जब जल की मांग अधिक होती है। ग्रामीणों ने श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से यह महत्त्वपूर्ण कार्य संभव हो पाया है।

विधायक सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की योजनाएं संचालित किया जाना एक स्वागतयोग्य पहल है, जो ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम सिद्ध होगी।
