NEXT 22दिसम्बर, 2024। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ बीकानेर मंडल की रतनगढ़ इकाई के सचिव, जोनल वर्किंग कमेटी के सदस्य और रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बीकानेर के उपाध्यक्ष सीताराम गोदारा को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें “आओ साथ चलें जाट समिति, जयपुर” द्वारा अजेय योद्धा और जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस और चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
गोदारा को यह सम्मान रेलवे कर्मचारियों के लिए उनके उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिए दिया गया। उनका यह योगदान समाज और कर्मचारियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गुसाईंसर बड़ा निवासी गोदारा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र और समाज में गर्व की भावना है।
रेलवे मजदूर संघ की रतनगढ़ ईकाई के सीताराम गोदारा हुए सम्मानित, पढ़े पूरी खबर

Published on:
