NEXT 19 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। घुमचक्कर के पास एक नंदी हरि शरणम हो गया। स्थानीय श्रद्धालुओं और गोसेवकों ने नंदी की सेवा कर अंतिम संस्कार को धार्मिक परंपराओं के अनुसार विधिपूर्वक संपन्न किया।

हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष श्याम गिरी, गौरीशंकर स्वामी, नारायण जोशी, गौ सेवक बलवीर सिंह, आनंद जोशी, गोविंद नाई, उमाशंकर नाई समेत अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नंदी को सम्मानपूर्वक समाधि दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और गौ सेवा को जीवन का ध्येय मानते हुए संकल्प लिया।
श्रद्धालुओं का कहना था कि नंदी केवल एक पशु नहीं, बल्कि भगवान शिव के वाहन और सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। ऐसे में उनका अंतिम संस्कार भी धार्मिक रीति-नीति से होना आवश्यक है।
समाधि स्थल पर सामूहिक प्रार्थना का आयोजन भी हुआ, जिसमें क्षेत्र के अनेक गौ भक्तों ने भाग लिया।