NEXT 22दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत किए गए विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण चल रहा है। जालबसर, जाखासर, जोधासर और कल्याणसर ग्राम पंचायतों में 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक इन कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
इस प्रक्रिया में निजी कैटल शेड, डिग्गी निर्माण, सीसी ब्लॉक सड़क, ग्रेवल सड़क, पौधारोपण, कच्चा जोहड़ खुदाई और अन्य कार्य शामिल हैं। सत्यापन का उद्देश्य कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) बाबूलाल गर्ग ने बताया कि मोहन राम, रामनारायण मेघवाल, बिरजू खिलेरी सहित टीम द्वारा पिछले छ: महीनों में किए गए कार्यों का रिकॉर्ड और भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ने टीम का स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया।
बाबूलाल गर्ग ने बताया कि 27 दिसंबर को सभी संबंधित गांवों में ग्राम सभा का आयोजन होगा। इस सभा में टीम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, कार्यवाही अधिकारी, प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, और ग्रामीण उपस्थित रहेंगे। गर्ग ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाना और ग्रामीण विकास कार्यों की प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है।
मनरेगा के विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण शुरू, 27 दिसम्बर को ग्राम सभा आयोजित

Published on:
