#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: बीकानेर रेंज की कमान हेमंत शर्मा के हाथ, शुभम शर्मा श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए कई अफसरों के तबादले कर दिए। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश को जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।

ओमप्रकाश की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है, वहीं हेमंत शर्मा को कानून-व्यवस्था के संचालन का सांगोपांग अनुभव है।

श्रीडूंगरगढ़ SDM बदले, शुभम शर्मा होंगे SDM

प्रशासनिक स्तर पर भी कई उपखंड अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

  • चूरू में सहायक कलेक्टर रहे शुभम शर्मा को श्रीडूंगरगढ़ का नया SDM बनाया गया है।
  • वहीं, वर्तमान SDM उमा मित्तल को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा भेजा गया है।
  • श्रीडूंगरगढ़ मूल की दिव्या सोनी को नावा (डीडवाना-कुचामन) का नया उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रदेश सरकार के इस फेरबदल को प्रशासनिक कसावट और क्षेत्रीय संतुलन के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों को उनके अनुभव और दक्षता के अनुसार नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: बीकानेर रेंज की कमान हेमंत शर्मा के हाथ, शुभम शर्मा श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम🟢 राजस्थानी साहित्यकारों के लिए खुशखबरी: श्री चुन्नीलाल सोमानी कथा पुरस्कार 2025’ के लिए कृतियां आमंत्रित, विजेता को मिलेंगे ₹31 हजार🟢 घुमचक्कर के पास हरि शरणम हुए नंदी को विधि-विधान से दी गई समाधि🟢 बैंक ऑफ बड़ौदा ने कन्या महाविद्यालय को भेंट किए RO और कूलर🟢 धीरदेसर पुरोहितान में विशाल रक्तदान शिविर, सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान🟢 विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई आयोजित, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश🟢 हेमासर गांव में नवीन ट्यूबवेल का शुभारंभ, जल संकट से मिलेगी राहत🟢 संथारा लेकर संघ समर्पित श्रावक धनराज पुगलिया का देवलोकगमन, आज सुबह 10:30 बजे लिया अंतिम सांस, शाम 4:15 बजे निकलेगी बैकुंठी यात्रा🟢 बीदासर गौशाला में सड़ते शव, बदबू और दलदल में तड़पती गौमाताएं, स्थिति बदहाल