#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

13 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास जयंती, प्रतिभा सम्मान भी होगा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में 13 अगस्त को आयोजित होने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को श्रीडूंगरगढ़ स्थित श्री रघूकुल राजपूत छात्रावास में बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कल्याण सिंह झंझेऊ ने की। इस दौरान जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई और तय किया गया कि समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सर्वसमाज तक पहुंचाने के प्रयासों पर जोर दिया गया।

छात्रावास में बनी लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इसमें आवश्यक संसाधनों और संचालन की रणनीति पर सुझाव आमंत्रित किए गए।

इन वक्ताओं ने रखे विचार

पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने कहा कि जयंती समारोह में सर्वसमाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ (सरपंच प्रतिनिधि, सेरूणा) ने समाज की प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित करने की बात कही और अधिकाधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।

    ये रहे प्रमुख उपस्थितजन
    पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ, भंवरसिंह झंझेऊ (जोधासर), समुंद्र सिंह (धीरदेसर), गणेशसिंह बीका, श्रवणसिंह कीतासर, महेंद्रसिंह लखासर, अगरसिंह कोटासर, विक्रम सिंह सतासर, रेवंतसिंह, छोटुसिंह, हरीसिंह गुसाईंसर, महेंद्रसिंह झंझेऊ, जितेन्द्र सिंह जालबसर, कुलदीप सिंह जोधासर, विक्रमप्रताप सिंह, राजेंद्रसिंह, दशरथ सिंह, संदीप सिंह पुन्दलसर सहित छात्रावास के युवा व समाजसेवी उपस्थित रहे।

    सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

    Next Team Writer

    हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

    Leave a Comment

    WhatsApp

    NEXT ( News Excellent Today )

    NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

    लोड हो रहा है...
    🟢 मोमासर बास में जोहड़ के बीच फंसी गौ माता, जान की बाजी लगाकर बचाया, फ्रिज और पलंग बनें सहारा🟢 रिड़ी कब्रिस्तान में लगाई हरियाली की नींव🟢 दिल्ली सराय स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर: बीकानेर की 15 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए, कुछ आंशिक रद्द🟢 हाइवे पर सफर बन गया खतरा: किनारों पर बने गहरे खड्डे, रस्सियों के सहारे मुसाफिरों की सुरक्षा🟢 विदाई से पहले SDM उमा मित्तल पहुंचीं साध्वीश्रीजी के उपपात्त में, मंगल पाठ श्रवण किया🟢 13 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास जयंती, प्रतिभा सम्मान भी होगा