NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गाँव रिड़ी में रविवार को “हरित क्रांति रिड़ी” मुहिम के तहत मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान (श्मशान भूमि) में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।

गाँव के जागरूक युवाओं और समाजसेवियों ने मिलकर यह पहल की, जिसमें दर्जनों छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और गाँव को हराभरा बनाने में योगदान देंगे।

हरित क्रांति रिड़ी अभियान के कार्यकर्ता पूरनाथ ने बताया कि–
“हर धर्म, हर समुदाय की भूमि पवित्र है। हरियाली सिर्फ पेड़ नहीं, शांति और जीवन की पहचान है।”
इस नेक काम में शामिल कार्यकर्ताओं ने अपील की कि सभी ग्रामवासी इस मुहिम से जुड़ें और “हरित रिड़ी” के सपने को साकार करें।
