NEXT 22दिसम्बर, 2024। निकटवर्ती गांव कालू में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्थानीय कन्या मंडल कालू ने प्ले एंड प्लेटर कार्निवल का आयोजन किया जिसमें स्टॉल लगाकर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में सात कन्याओं ने भाग लिया, जिसमें फूड स्टॉल व आर्ट स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वी हेमलता व साध्वी स्मितप्रभा के द्वारा मंगल पाठ के साथ किया गया। महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम शुरू किया गया एवं तिलक लगाकर कन्या मंडल का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चे, महिला मंडल, युवक परिषद, सभा एवं अन्य समाज के लोग भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कालू में कन्या मण्डल ने प्ले एंड प्लेटर कार्निवल का आयोजन

Updated on:
