घुमचक्कर से 3 किमी दूर सोमवार रात को हुआ हादसा, शवों को गैस कटर से निकाला गया
NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर से करीब 3 किमी दूर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 जने गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना खौफनाक था कि दोनों कारें चकनाचूर हो गईं और शव अंदर फंस गए। पुलिस व सेवादारों ने गैस कटर और क्रेन की मदद से शवों व घायलों को बाहर निकाला।

आमने-सामने टकराईं कारें, मौके पर चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक, श्रीडूंगरगढ़-जयपुर मार्ग पर रात करीब 10:30 बजे दो तेज रफ्तार कारें आमने-सामने भिड़ गईं। एक कार में 4 लोग थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया। दूसरी कार में 5 लोग सवार थे, इनमें से एक की मौत मौके पर हो गई और चार को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया।
सेवादारों ने निभाया मानवीय धर्म, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे। पुलिस भी सीओ निकेत पारीक के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। कारों में शव बुरी तरह फंसे थे। गैस कटर से गाड़ियां काटकर शव व घायल बाहर निकाले गए।
एक गाड़ी के चारों सवार खत्म, दूसरी में एक ने दम तोड़ा
करण, दिनेश, मदन, और मनोज एक गाड़ी में थे जिसमें 3 ने मौके पर और मनोज ने बीकानेर पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। दूसरी गाड़ी में आशीष ने मौके पर दम तोड़ दिया अन्य 4 का बीकानेर में उपचार जारी है हालांकि हालत गंभीर बनी हुई है।
पहली कार में सवार (श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के)
- करण जाखड़ (23) पुत्र भागीरथ, अभयसिंहपुरा – मौत
- दिनेश जाखड़ (25) पुत्र पेमाराम, बिग्गा – मौत
- मनोज जाखड़ (24) पुत्र ओमाराम, बिग्गा – मौत (बीकानेर में)
- मदन सारण, पुत्र भंवरलाल – मौत
दूसरी कार में सवार (नापासर निवासी)
- सुरेंद्र कुमार नाई (24) पुत्र पदमाराम – घायल
- संतोष कुमार (28) पुत्र मदनलाल – घायल
- मल्लूराम उर्फ आशीष (28) पुत्र सत्यनारायण भार्गव – मौत
- जितेंद्र पुत्र बजरंग लाल ब्राह्मण – घायल
- लालचंद पुत्र गजानंद मोट – घायल
इलाके में शोक की लहर, गांवों में सन्नाटा
एक ही हादसे में पांच युवाओं की मौत से श्रीडूंगरगढ़ सहित बिग्गा, नापासर और अभयसिंहपुरा गांवों में मातम पसर गया। मंगलवार सुबह जैसे ही खबर फैली, शोक में डूबे लोग अस्पताल और मृतकों के घर पहुंचने लगे।