NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में नवपदस्थापित उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा का मंगलवार को मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की ओर से उपखंड कार्यालय परिसर में साफा व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड के नेतृत्व में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में सदस्यों ने शर्मा को अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस मौके पर महेश झंवर, सुभाष सिद्ध बाना और पवन नाई ने कहा कि शुभम शर्मा के कार्यकाल में कस्बे की प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक मजबूत हो, ऐसी उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने समिति के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन आमजन के सहयोग से बेहतर काम करता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर समिति के जिला महामंत्री रामनाथ जाखड़, शहर महामंत्री अनिल वाल्मीकि, सोनिया राजपुरोहित, यशोदा सिद्ध, पूरनमल नाई सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।