#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

STEPS की बैठक आयोजित, प्रतिभा संपोषण की सार्थक चर्चा हुई

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 23दिसम्बर, 2024। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (STEPS) की एक अहम बैठक रविवार को बासनीवाल भवन में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था अध्यक्ष श्रीराम भादू ने कहा कि यह सोसायटी श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग की ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी जो आर्थिक अभाव व उचित परिवेश की कमी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी से वंचित रह जाते हैं। संस्था ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच व अवसर प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी। संस्था सचिव श्रवण कुमार नाई ने कहा कि इस कार्य के लिए प्रतिभा कोष राशि एकत्रित की जाएगी जो समाज के प्रत्येक वर्ग से अपनी स्वेच्छा अनुसार ली जाएगी। इसके अलावा यह संस्था सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान की विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाएगी। संस्था सदस्य मूलचंद स्वामी ने कहा कि इस संस्था का पंजीयन करवा लिया गया है और राष्ट्रीकृत बैंक में खाता भी खुलवा लिया गया है। क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सहायता भी दे सकेंगे। सहयोग राशि न्यूनतम 365 रूपये वार्षिक रहेगें। बैठक में प्रतिभा पहचान के लिए एक पांच सदस्यीय चयन कमेटी गठन का प्रस्ताव भी लिया गया।यह चयन कमेटी प्रतिभाओं का चयन कर सोसायटी को प्रेषित करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर सुरजाराम भादू, पालिका की नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, एडवोकेट रामलाल नायक, के के पुरोहित, ओशो जिज्ञासु सिद्ध, द्वारका प्रसाद सैन, अल्ताफ सिलावट, चंपालाल रैगर, हरि प्रजापत, नंदकिशोर बाल्मीकि, श्रीचंद रैगर, मुरलीधर, वेदप्रकाश, हेमराज बाल्मीकि, रमेश बासनीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group