#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पूजा गहलोत की अठाई तप का अभिनंदन: सैन समाज में खुशी की लहर, जैन समाज ने की मंगलकामना

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सैन समाज की 16 वर्षीय बालिका पूजा गहलोत पुत्री बजरंग नाई और पौत्री पूनमचंद गहलोत ( ठेकेदार) ने श्रीडूंगरगढ़ के मालू भवन सेवा केंद्र में चातुर्मास की प्रथम तपस्या के रूप में 8 उपवास की तपस्या ग्रहण की। इस अवसर पर पूजा का साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में भव्य तप अभिनंदन किया गया।

साध्वीवृंद ने दिया मंगल आशीर्वाद

पूजा गहलोत तप भावना के साथ मंच पर पहुंचीं। साध्वी संगीतश्री, साध्वी परमप्रभा, साध्वी शांतिप्रभा, साध्वी कमलविभा ने गीतिका और मंगल प्रवचन के माध्यम से तपस्विनी का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।

जैन समाज के सभी संगठनों ने किया तपस्विनी का सम्मान

तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर व कन्या मंडल सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। हेमलता बरड़िया ने मंगलाचरण किया। सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, महिला मंडल से संपत देवी मालू, किशोर मंडल से विशाल बोथरा, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया और महिलाव मण्डल ने भावपूर्वक वक्तव्य दिए और गीतिका से तपस्विनी को अभिनंदन अर्पित किया।

सैन समाज की भी रही गरिमामयी उपस्थिति

तपस्विनी पूजा के दादा पूनमचंद गहलोत अपने पूरे परिवार और समाजजनों के साथ उपस्थित रहे। सैन समाज में बालिका की इस तपस्या को लेकर विशेष उत्साह और गौरव का माहौल रहा। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के सह मंत्री सुमित बरड़िया ने किया।

रात्रि में धम्म जागरण, कल होगी पुगलिया की स्मृति सभा

कल की पुण्यतिथि पर श्रद्धानिष्ठ श्रावक धनराज पुगलिया की स्मृति में मालू भवन में व्याख्यान के समय स्मृति सभा का आयोजन होगा। वहीं तपस्विनी के निवास स्थान पर रात्रि में धम्म जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 रामचंद्र छापोला तहसील अध्यक्ष, बालचंद मीनोटिया सचिव निर्वाचित🟢 मंत्रालयिक संवर्ग के हित में बोले कर्मचारी, फर्जी शिकायतों के विरोध में सौंपा ज्ञापन🟢 UD टैक्स समय पर भरने वालों को नगरपालिका ने किया सम्मानित; PSN  प्लाजा, भैरू लैंड डेवलपर्स समेत कई प्रतिष्ठान शामिल🟢 न्यायिक कर्मचारियों की कैडर पुनर्गठन की मांग को श्रीडूंगरगढ़ अधिवक्ता संघ का नैतिक समर्थन