NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे 11 अब हादसों का हाईवे बनता जा रहा है। बीती रात श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले हादसे में 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मंगलवार को बीकानेर के एसपी कावेंद्र सिंह सागर खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

- सीओ निकेत पारीक और स्थानीय पुलिस टीम भी रहे साथ
- हादसे की जगह पर की गहन जांच, दिए दिशा-निर्देश
- हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

हादसे रोकना है तो रफ्तार पर लगाम जरूरी’ – SP सागर
SP सागर ने कहा कि हाईवे पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। बीती रात की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
“जीवन अनमोल है, एक छोटी सी लापरवाही पूरी जिंदगी को तबाह कर सकती है।” – SP सागर

लापरवाह चालकों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी ने साफ कहा कि जो भी ड्राइवर लापरवाही दिखाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें हाईवे पर सतर्क रहेंगी और नियम तोड़ने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

क्षेत्र में शोक की लहर
पांच युवकों की एक साथ मौत से श्रीडूंगरगढ़ में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आमजन ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।