डीटीएच तकनीक से बना पहला सरकारी नलकूप, मिला भरपूर पानी, मोहल्लेवासियों ने जताया आभार
NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की पहल पर “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत नैचर पार्क, कालूबास में रविवार रात एक नए सरकारी नलकूप का निर्माण कार्य पूरा हो गया। नलकूप से भरपूर पानी निकलने के साथ ही इलाके की सबसे बड़ी चिंता पेयजल संकट के स्थायी समाधान की उम्मीद जगी है।

इस ट्यूबवेल को डीटीएच (डायरेक्ट टू होल) तकनीक से तैयार किया गया है, जो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहली बार अपनाई गई है। इससे न केवल पार्क की हरियाली को संजीवनी मिलेगी बल्कि मोहल्ले के घरों तक भी पानी की नियमित सप्लाई हो सकेगी।

विधायक-प्रशासन को कहा धन्यवाद, मिठाई खिलाकर जताया आभार
सोमवार सुबह मोहल्लेवासी विधायक ताराचंद सारस्वत, नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा और अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा का आभार जताने विधायक कार्यालय पहुंचे। मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और जल कनेक्शन व लाइन जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग भी रखी।

विधायक ने दिए तत्काल आदेश
मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक सारस्वत ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर तत्काल जल सप्लाई लाइन डलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनसमस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
“अब हर घर तक पहुंचेगा पानी”
चेयरमैन मानमल शर्मा ने बताया कि इस नलकूप से कालूबास की जल संकट की समस्या अब इतिहास बन जाएगी। अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने कहा कि पार्क को हरा-भरा बनाए रखने और मोहल्ले की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह कार्य कराया गया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की पहल की सराहना
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद लोकेश गौड़, महावीर पुरोहित, रजत आसोपा, नवरंगलाल प्रजापत, अमित पारीक, आसाराम नाई आदि उपस्थित रहे और इस कार्य को जनहित में सराहनीय कदम बताया।
