#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

नलकूप से बहेगी राहत की धारा : नैचर पार्क में तैयार हुआ सरकारी ट्यूबवेल, कालूबास की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या सुलझेगी

By Next Team Writer

Published on:

डीटीएच तकनीक से बना पहला सरकारी नलकूप, मिला भरपूर पानी, मोहल्लेवासियों ने जताया आभार

NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की पहल पर “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत नैचर पार्क, कालूबास में रविवार रात एक नए सरकारी नलकूप का निर्माण कार्य पूरा हो गया। नलकूप से भरपूर पानी निकलने के साथ ही इलाके की सबसे बड़ी चिंता पेयजल संकट  के स्थायी समाधान की उम्मीद जगी है।

इस ट्यूबवेल को डीटीएच (डायरेक्ट टू होल) तकनीक से तैयार किया गया है, जो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहली बार अपनाई गई है। इससे न केवल पार्क की हरियाली को संजीवनी मिलेगी बल्कि मोहल्ले के घरों तक भी पानी की नियमित सप्लाई हो सकेगी।

विधायक-प्रशासन को कहा धन्यवाद, मिठाई खिलाकर जताया आभार

सोमवार सुबह मोहल्लेवासी विधायक ताराचंद सारस्वत, नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा और अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा का आभार जताने विधायक कार्यालय पहुंचे। मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और जल कनेक्शन व लाइन जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग भी रखी।

विधायक ने दिए तत्काल आदेश

मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक सारस्वत ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर तत्काल जल सप्लाई लाइन डलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनसमस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”

“अब हर घर तक पहुंचेगा पानी”

चेयरमैन मानमल शर्मा ने बताया कि इस नलकूप से कालूबास की जल संकट की समस्या अब इतिहास बन जाएगी। अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने कहा कि पार्क को हरा-भरा बनाए रखने और मोहल्ले की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह कार्य कराया गया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की पहल की सराहना

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद लोकेश गौड़, महावीर पुरोहित, रजत आसोपा, नवरंगलाल प्रजापत, अमित पारीक, आसाराम नाई आदि उपस्थित रहे और इस कार्य को जनहित में सराहनीय कदम बताया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बीकानेर में फसल बीमा पर वर्कशॉप: खरीफ फसलों के बीमे की आखिरी तारीख 31 जुलाई, सिर्फ 2% प्रीमियम देना होगा🟢 खरीफ की फसलों पर कातरा कीट का हमला: श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कृषि विभाग की टीम ने किया रैपिड रोविंग सर्वे, किसानों को सतर्क रहने की सलाह🟢 श्रीडूंगरगढ़ में हादसों का हाइवे बना NH-11, MLA ताराचंद ने गडकरी को लिखा पत्र🟢 रामचंद्र छापोला तहसील अध्यक्ष, बालचंद मीनोटिया सचिव निर्वाचित🟢 मंत्रालयिक संवर्ग के हित में बोले कर्मचारी, फर्जी शिकायतों के विरोध में सौंपा ज्ञापन🟢 UD टैक्स समय पर भरने वालों को नगरपालिका ने किया सम्मानित; PSN  प्लाजा, भैरू लैंड डेवलपर्स समेत कई प्रतिष्ठान शामिल🟢 न्यायिक कर्मचारियों की कैडर पुनर्गठन की मांग को श्रीडूंगरगढ़ अधिवक्ता संघ का नैतिक समर्थन