डोडा पोस्त, गांजा, स्मैक, एमडी, एमडीएमए, टेबलेट और सीरप का नष्टीकरण; ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में कार्रवाई
NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में करीब 2 करोड़ 3 लाख रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। ये नशा 130 मामलों में जब्त किया गया था।
नष्टीकरण की यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सिंह सागर की मौजूदगी में हुई। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणियां, उप निरीक्षक जगदीश सिंह, तथा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
क्या-क्या जलाया गया?
- 1066.03 किलो डोडा पोस्त
- 136.450 किलो अफीम के पौधे
- 25.831 किलो गांजा
- 233 ग्राम स्मैक
- 431.25 ग्राम एम.डी.
- 95 ग्राम एम.डी.एम.ए.
- 17,780 नशीली टेबलेट्स
- 07 बोतल नशीला सीरप
2 करोड़ पार पहुंची ड्रग्स की कीमत
जब्त मादक पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत ₹2,03,80500 आंकी गई है। नष्टीकरण की यह कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा सुनियोजित और कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई।
एसपी बोले: नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा, “बीकानेर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जब्त मादक पदार्थों को नष्ट कर समाज को साफ संदेश दिया गया है कि नशे के सौदागरों के लिए यहां कोई जगह नहीं।”