NEXT 26 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव पुन्दलसर में शुक्रवार को शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। हनुमान वाटिका स्थित शिव मंदिर परिसर में कथा वाचक पंडित श्रवण पुरोहित के सान्निध्य में धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई। कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु जुटे।

कथा के प्रथम दिवस पर पंडित ने भगवान शिव की महिमा, शिव संहिताओं के प्रकार और पार्थिव पूजन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण का श्रवण करने से आध्यात्मिक शांति और मानसिक स्थिरता प्राप्त होती है। साथ ही, यह कथा भगवान शिव की कृपा पाने का सशक्त माध्यम है।
यह कथा 4 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन आयोजित होगी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की है।
श्रद्धा और भक्ति का माहौल
शिव मंदिर परिसर को भक्ति गीतों और शिव धुनों से सजाया गया है। आयोजन में ग्रामवासियों का सहयोग भी देखने को मिल रहा है।