बोले पुगलिया- पीड़ित को राहत मिले तो आत्मतोष मिलता है
NEXT 26 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के क्षय एवं श्वसन रोग विभाग में अब मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा और बेहतर मिलेगी। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह सुशीला भीखमचंद पुगलिया द्वारा धर्मचंद्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दोनों परिसरों में संपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई पाइपलाइन लगवाई गई है। शनिवार को इसका लोकार्पण एक गरिमामय समारोह में किया गया।

कार्यक्रम नागरिक विकास परिषद के तत्वावधान में हुआ, जिसमें शहर के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। आर्थिक सौजन्यकर्ता भीखमचंद पुगलिया, लोकार्पणकर्ता देवकिशन चाण्डक, समारोह अध्यक्ष रिद्धकरण लूणिया, मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र कुमार, स्वागताध्यक्ष डॉ. माणक गुजरानी, सन्त छैलबिहारी, समिति अध्यक्ष जगदीश स्वामी, प्रेरक श्रीगोपाल राठी और मंत्री ललित कुमार बाहेती मंच पर मौजूद रहे।

मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर की गई। मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया और शिला पट्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर निर्मल पुगलिया, डॉ. नोरंग महावर, कांति कुमार पुगलिया, रामदेव बोहरा, सत्यदीप भोजक, दीनदयाल तावनिया, एडवोकेट जगदीश भाम्भू, मालचंद सिंघी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

“हर वह व्यक्ति वैष्णव है जो दूसरों की पीड़ा हरता है” – संत छैलबिहारी
समारोह में संत छैलबिहारी ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। “हर वह व्यक्ति वैष्णव है जो दूसरों की पीड़ा हरता है।” उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जीवन रक्षक व्यवस्थाएं दान करना सबसे पुण्य का कार्य है।
“सम्पन्न व्यक्ति का मन समाज सेवा में हो” – पुगलिया
भामाशाह भीखमचंद पुगलिया ने कहा कि नागरिक विकास परिषद के माध्यम से यह जनहितकारी कार्य संभव हुआ है। “मेरे इस सहयोग से यदि किसी पीड़ित को थोड़ी भी राहत मिलती है तो मुझे आत्मिक संतोष मिलता है। सम्पन्न व्यक्ति का मन समाज सेवा में होना चाहिए।”
अतिथियों का हुआ सम्मान
समारोह के अंत में मंचस्थ अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने स्वागत वक्तव्य दिया और प्रेरक श्रीगोपाल राठी ने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की। विभागीय प्रमुख डॉ. माणक गुजरानी ने भी भामाशाह का आभार जताते हुए इसे अस्पताल के लिए बड़ी सौगात बताया। देवकिशन चांडक ने धर्मचंद भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया। समिति के मंत्री ललित बाहेती, डॉ. नोरंग महावर ने विचार व्यक्त किये। संचालन शिक्षाविद विजयराज सेवग ने किया।
