एनएसएस इकाइयों ने चलाया “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, छात्राओं को वितरित किए पौधे
NEXT 26 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के “हरियालो राजस्थान” मिशन के तहत हरित सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम व द्वितीय द्वारा 21 से 26 जुलाई तक आयोजित हुआ।

21 जुलाई को हुआ शुभारंभ
सप्ताह की शुरुआत 21 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण से हुई। इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर का सहयोग रहा।
नीम, पीपल, करंज जैसे पौधों का हुआ वितरण
एनएसएस स्वयंसेवकों को नीम, शीशम, करंज, पीपल, खेजड़ी, मेहंदी, शहतूत और सहजन के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम अधिकारियों ने छात्रों को पंच प्राण शपथ दिलवाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया।
पर्यावरण अधिकारियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में ज्योति मेव (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता), वीनू सिंगल (कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी), राधेश्याम स्वामी (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता) सहित महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल व तनुजा कंवर उपस्थित रहे।
24 जुलाई को वानस्पतिक उद्यान में हुआ वृक्षारोपण
इस दिन महाविद्यालय के वानस्पतिक उद्यान में छात्राओं और अधिकारियों ने मिलकर विभिन्न पौधे लगाए।
25 जुलाई को प्राचार्य ने किया पौधा वितरण
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने छात्राओं और स्टाफ को पौधे वितरित किए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करें और इन्हें अपने घर, पार्क या मंदिर परिसर में लगाएं।
बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भी लगाया पौधा
महाविद्यालय परिसर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास भी स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया।
26 जुलाई को समापन, फिर से वितरित किए गए पौधे
हरित सप्ताह के अंतिम दिन एनएसएस इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के कार्मिकों और छात्राओं को पौधे वितरित किए गए।