NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के लोगों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं। आज रविवार सुबह 10 बजे नगर के मुख्य बस स्टैंड सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। साथ ही ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत नगर उपवन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।
इस मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत, SDM शुभम शर्मा, पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, पार्षद और कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
बोलें विधायक– विकास में नहीं आने देंगे कोई कमी
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि “श्रीडूंगरगढ़ के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण और आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।”
नगरवासियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
लोकार्पण के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में बनने वाले कई जरूरी कामों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इनमें पेयजल, सड़क, रोशनी और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
पौधारोपण कर देंगे हरियाली का संदेश
कार्यक्रम में नगर उपवन में पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया जाएगा। वक्ता नागरिकों से अपील करेंगे कि वे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं, स्वच्छता बनाए रखें और मिलकर एक ‘स्वच्छ, हरित और विकसित श्रीडूंगरगढ़’ की दिशा में आगे बढ़ें।