NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में डॉ. अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने कलाम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में युवाओं ने जोश के साथ कलाम के सपनों को साकार करने की बात कही। इस दौरान सोनू शर्मा ने कहा कि “डॉ. कलाम ने हमें सपने देखने और उन्हें साकार करने का हौसला दिया। आज जरूरत है उनके विचारों को अपनाकर देश सेवा में योगदान देने की।”

उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।
सेवा के क्षेत्र में मिसाल बना ट्रस्ट
गौरतलब है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत एक एम्बुलेंस सेवा भी चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ये सेवादार सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान कर रहे हैं। यह कार्य नि:स्वार्थ सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है।
इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान, शिक्षा सहायता, स्वच्छता अभियान सहित कई सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन भी नियमित रूप से किए जाते हैं, जो समाज में जागरूकता और संवेदना दोनों को मजबूत करते हैं।
इस मौके पर ट्रस्ट से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राजेंद्र प्रसाद स्वामी, प्रेम सारस्वत, नदीम महबूब, सोलंकी शाकिर, इमरान लियाकत पंजाबघर, सोनू शर्मा, देवेंद्र स्वामी, राजेश नागल, रणवीर फौजी, राजाराम गोदारा, महेश इमरान छींपा, अमीर खान क्यामखानी, प्रकाश गांधी, नरेंद्र पुनिया, समीर खान क्यामखानी आदि शामिल रहे।